डूंगरपुर/सदर थाना क्षेत्र में रोहनवाड़ा के पास एक महिला के गले से चैन स्नेचिंग की वारदात हुई। बाइक सवार 3 बदमाशों ने पहले बाइक आगे लगाकर उनकी स्कूटी को रोका। पीछे बैठी महिला को डराकर साइड किया।
स्कूटी चला रही महिला के गले से सोने की चैन तोड़ी। बदमाश भागते हुए महिलाओं को धमकी भी देकर गए। वारदात के बाद अब तक बदमाशों को पता नहीं चल सका है। वहीं, भागते समय बदमाशों का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
रोहनवाड़ा निवासी महेंद्र मेघवाल ने बताया कि उसकी पत्नी निशा मेघवाल अपनी बुआ शांति यादव के साथ मेताली बैंक में गई थी। महिला समूह के पैसे जमा करवाने के बाद दोनों वापस स्कूटी से घर रोहनवाड़ा जा रहे थे। गांव के पास जाते ही पीछे से एक बाइक पर 3 बदमाश आए। बदमाशों ने पहले बोला कि आपका कुछ सामान नीचे गिर गया है।
उन्होंने बदमाशों की बातों पर ध्यान नहीं दिया। जिस पर बदमाशों ने उनकी स्कूटी के आगे बाइक खड़ी कर दी। स्कूटी रोकने हो तीनों बदमाश उतरे। पीछे बैठी बुआ शांति को धमकाकर साइड में खड़े होने के लिए कहा।
बदमाशों ने निशा का गला पकड़ा कर आधा तोला सोने की चैन तोड़ ली। इसके बाद बदमाशों ने चलो यहां से भागो बोलते हुए रोहनवाड़ा की ओर भागे। फिर वापस बाइक मुड़ाकर डूंगरपुर शहर की ओर भाग गए।
निशा ने बताया कि काले रंग की पल्सर बाइक लेकर बदमाश आए थे। 2 बदमाशों के मुंह बंधे थे। जबकि एक का खुला था। एक ने पहाड़ी, दूसरे ने काला और तीसरे ने लाल शर्ट पहने हुए थे।
वहीं, घटना के बाद बदमाशों के भागते हुए का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिस पर पुलिस बदमाशों की बाइक और उनकी पहचान करते हुए पकड़ने का प्रयास कर रही है।