Dungarpur News : दो युवकों के बीच झगड़ा रोकने की कोशिश करने पर महिला पर चाकू से हमले के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को बांसवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने जानकारी दी कि यह घटना 7 जनवरी को पातेला अंबेडकर कॉलोनी में हुई थी। कॉलोनी निवासी श्यामा फूमतिया दूध लेने मोहल्ले की दुकान पर गई थीं। वहां दो युवक गाली-गलौज और झगड़ा कर रहे थे। श्यामा ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन उनमें से एक युवक ने अपनी जेब से चाकू निकालकर श्यामा के पेट में हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल श्यामा को पहले डूंगरपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर उन्हें अन्यत्र रेफर करना पड़ा।
घटना के बाद, कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को बांसवाड़ा शहर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान रोहित उर्फ मनोज और राहुल उर्फ गोटू के रूप में हुई है, जो सगे भाई हैं और अंबेडकर कॉलोनी, पातेला के निवासी हैं।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही चार्जशीट दायर की जाएगी। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
					
		