डूंगरपुर। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा प्रत्येक पंचायत समिति में रोजगार, प्लेसमेंट शिविरों का आयोजन किया जाना है। आयोजित किये जाने वाले उक्त शिविरों का इस प्लेसमेंट शिविरों में निजी क्षेत्र की एसआईएस एसईसीयूआरआईटीवाए द्वारा 750 पदों पर सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए साक्षात्कार लिये जायेंगें।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 11 अगस्त 2025 को पंचायत समिति दोवडा में, 12 अगस्त को पंचायत समिति आसपुर में, 13 अगस्त को पंचायत समिति साबला में, 18 अगस्त को पंचायत समिति सागवाड़ा में, 19 अगस्त को पंचायत समिति गलियाकोट में, 20 अगस्त को पंचायत समिति चिखली में, 21 अगस्त को पंचायत समिति सीमलवाडा में, 22 अगस्त को पंचायत समिति झौथरी में, 25 अगस्त को पंचायत समिति बिछीवाड़ा में, 26 अगस्त को पंचायत समिति गामडी अहाडा में, 27 अगस्त को पंचायत समिति पाल देवल में, 28 अगस्त को पंचायत समिति डूंगरपुर में आयोजित किया जाएगा । समय सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा।