रामसागडा क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में कई दिनों से फरार आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी गोपाल नाथ ने बताया कि 1 जून को पीड़िता की मां ने रिपोर्ट देकर बताया कि आरोपी उसकी बेटी को बहला फुसला कर बाइक पर बैठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मोनिका सेन के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा दुष्कर्म की पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म एवम पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया।
यह खबर भी पढ़ें:- साबला में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, 1 महीने से फरार था आरोपी
वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी को डिटेन किया गया। जिसके बाद इसे पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी ने घटना कारित करना कबूल किया। जिस पर इसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया।
इस दौरान कार्रवाई में एएसआई नटवर लाल, हेड कांस्टेबल नारायणलाल, कांतिलाल, कांस्टेबल दिलीपसिह, अक्षयराजसिह, पुष्पेंद्र सिंह, सागरसिह एवम कल्पेश ने सहयोग कर आरोपी को पकड़ा।
यह खबर भी पढ़ें:-
डूंगरपुर में गला घोंटकर पत्नी की हत्या करके पति फरार, 3 साल पहले किया था नाता विवाह
डूंगरपुर जिले के 440 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, नवनियुक्त कार्मिकों के चेहरे पर आई खुशी
Dungarpur News : पेड़ के नीचे 3 दिन का मिला नवजात, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
ड्राइवर को नींद की झपकी आने से पलटी ईको कार, हादसे में 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर