Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने मोदर गांव में हुए भाभी की हत्या के मामले में फरार आरोपी देवर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि देवर-देवरानी के झगड़े में बीच-बचाव करने आई भाभी की देवर ने लट्ठ से वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।
घटना का विवरण
बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी के अनुसार, चुंडावाड़ा निवासी मुकेश भगोरा ने 30 दिसंबर को घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया गया कि 15 वर्ष पूर्व मुकेश ने अपनी बहन राजू की शादी मोदर गांव निवासी लालशंकर से करवाई थी।
29 दिसंबर को राजू के देवर हरीश और उसकी पत्नी के बीच मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान राजू ने झगड़े को शांत कराने का प्रयास किया। गुस्से में आए देवर हरीश ने लट्ठ से भाभी राजू पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी देवर हरीश को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर घटना के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।