डूंगरपुर में सुनसान मकान से एक लाख नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

डूंगरपुर: जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने एक सुनसान मकान में चोरी की वारदात का सफल खुलासा किया है। पुलिस ने एक लाख रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने वाले गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रार्थी ताहा बोहरा निवासी सागवाड़ा हाल पातेला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि दिनांक 23 जून को वह अपनी पत्नी तथा सास के साथ मोहर्रम के लिए चेन्नई (मद्रास) गए थे।

दिनांक 9 जुलाई को सुबह प्रार्थी की भाभी ने फोन पर सूचना दी कि घर के सारे दरवाजे खुले हैं तथा घर का सामान बिखरा पड़ा है। प्रार्थी जब डूंगरपुर वापस आया तो देखा कि घर के ताले तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने घर का सारा सामान बिखेर दिया था और करीब 35 तोले सोने के आभूषण व 1 लाख रुपए की नगदी चुराकर ले गए थे।।

पीड़ित की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने अथक प्रयास, सूचना संकलन, तकनीकी साक्ष्य व परंपरागत पुलिसिंग के समन्वय से आरोपियों का खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपी दिलीप सिंह पुत्र शेर सिंह चिकलीगर निवासी बाँसडवाड़ा थाना कोतवाली, भगत सिंह पुत्र जीत सिंह चिकलीगर निवासी बालापीर थाना मेहसाणा हाल थरा तालुका कांकरेज जिला बनासकांठा गुजरात और सतपाल सिंह पुत्र जुगल सिंह चिकलीगर निवासी बाँसडवाड़ा थाना कोतवाली हैं।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की गहराई से जांच कर रही है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!