Dungarpur News : डूंगरपुर के धम्बोला क्षेत्र के मैदला गांव के पास एक ईको कार अनियंत्रित होकर पलट गई। ड्राइवर को झपकी आने से हुए हादसे में ईको सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में ड्राइवर सहित 2 लोग घायल हो गए।
घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद मोडासा रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने शव को मॉर्चुरी में शिफ्ट करवाया है। पिता की मौत की खबर सुनकर बेटा बेहोश हो गया। जिसे सीमलवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह खबर भी पढ़ें:- रामसागड़ा पुलिस की कार्रवाई, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
धम्बोला थाना पुलिस के अनुसार ईको कार गुजरात की ओर से सीमलवाड़ा आ रही थी। सीमलवाड़ा से 2 किलोमीटर पहले मैदला गांव के पास ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई। जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में माल गांव निवासी दिनेश (38) पुत्र गोमना रोत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति गंभीर घायल हो गए।
यह खबर भी पढ़ें:- साबला में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, 1 महीने से फरार था आरोपी
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीमलवाड़ा अस्पताल पहुंचाया। वहीं शव को मॉर्चुरी में रखवाया। घायलों की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को गुजरात के मोडासा के लिए रेफर किया गया। सड़क हादसे में पिता की मौत की खबर के बाद बेटा बेहोश हो गया।
जिसे सीमलवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं परिजन कार मालिक को अस्पताल में बुलाने की मांग पर अड़े हैं। वहीं पुलिस समझाइश के प्रयास में जुटी है।
यह खबर भी पढ़ें:-
डूंगरपुर में गला घोंटकर पत्नी की हत्या करके पति फरार, 3 साल पहले किया था नाता विवाह
डूंगरपुर जिले के 440 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, नवनियुक्त कार्मिकों के चेहरे पर आई खुशी
Dungarpur News : पेड़ के नीचे 3 दिन का मिला नवजात, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती