Dungarpur News : कोतवाली थाना क्षेत्र के काकरादरा गांव में एक मजदूर का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला है। युवक ने घर में दरवाजा बंद कर सुसाइड किया था। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है, लेकिन पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि काकरादरा गांव में शांतिलाल पुत्र बदा रोत की पत्नी हीना अपनी दोनों बेटियों के साथ कुछ दिन से पीहर रातापानी गांव गई हुई थी। शांतिलाल अपने घर में अकेले ही था। कुछ देर बाद उसकी मां खबर करने आई तो दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर मां ने आवाज लगाकर आसपास के लोगों को बुलाया। लोग आए तो घर के ऊपर से केलु हटाकर घर में उतरे। घर के अंदर शांतिलाल साड़ी से छत पर फंदा लगाकर लटका हुआ था।
घटना के बाद लोग इकट्ठे हो गए। परिजनों ने उसे फंदे से नीचे उतारा और डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।