Dungarpur News : डूंगरपुर शहर में 4 महीने पहले शुरू हुआ सीवरेज कार्य शहरवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। पाइप लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार ने सड़कें खोद दी हैं। पाइप लाइन डालकर खड्डों को मिट्टी से पाट दिया है। इसके बाद से शहर की सड़कों की हालत कच्ची ग्रेवल सड़कों जैसी हो गई है। सड़कों पर गड्ढे पड़े हुए हैं। वाहनों की आवाजाही से दिनभर धूल उड़ती रहती है। शहर के न्यू कॉलोनी, आजाद नगर, आदर्श नगर और शास्त्री कॉलोनी के लोग पिछले 4 महीने से इस समस्या से जूझ रहे हैं।
शहर में सीवरेज पाइप लाइन को लेकर खुदाई के बाद लोग ठेकेदार से इसका अच्छे ढंग से भराव करने के लिए मांग कर रहे हैं, लेकिन ठेकेदार ने लोगों की बात को अनसुना कर केवल मिट्टी से पाट दिया है। इससे परेशानी बढ़ी हुई है। नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ से बात की, तो उन्होंने भी सीवरेज कार्य में ढिलाई की बात कबूल कर ली। सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि 2 महीने में आचार संहिता के कारण सीवरेज का कार्य बंद रहा। वहीं पेयजल लाइन के लिए पाइप की सप्लाई नहीं आने से भी काम में देरी हुई। सभापति ने कहा कि अब पाइप की सप्लाई आ चुकी है। ठेकेदार को पाबंद कर जल्द काम समाप्त करने के लिए कहा गया है। इसके बाद सड़कों को दुरुस्त करने के लिए पाबंद किया गया है। लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं।
2 स्कूल बसें धंसी
पिछले दिनों शास्त्री कॉलोनी में स्कूल की 2 बसें धंस गई थी। सीवरेज पाइप लाइन के लिए खुदाई के बाद उसे केवल मिट्टी से भर दिया था। ऐसे में स्कूल बसों के टायर फंस गए। जिसे बाद में क्रेन से निकलना पड़ा। वहीं सबसे बड़ी बात रही कि इसमें कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।