Dungarpur Railway : होली पर मुंबई से डूंगरपुर और उदयपुर आने ओर जाने वाले यात्रियों के लिए खुश खबर है। मुंबई से डूंगरपुर और उदयपुर के बीच पहली स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 2 ट्रिप मुंबई से उदयपुर और 2 ट्रिप उदयपुर से मुंबई के बीच दौड़ेगी। इससे यात्रियों को आने जाने की सहूलियत के साथ किराया भी कम लगेगा। वहीं, डूंगरपुर के लिए आने वाले समय में मुंबई से डूंगरपुर तक ट्रेन शुरू होने की उम्मीद शुरू हो गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि होली के त्योहार पर लोगों की भीड़भाड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ये स्पेशल ट्रेन मुंबई के बांद्रा टर्मिनल से उदयपुर स्टेशन तक 2-2 ट्रिप करेगी। 20 और 27 मार्च को ट्रेन संख्या 09619 स्पेशल ट्रेन उदयपुर से बांद्रा के बीच चलेगी। वही गाड़ी संख्या 09620 बांद्रा स्टेशन से उदयपुर के बीच दौड़ेगी।
यह ट्रेन उदयपुर, जावर, जयसमंद रोड, सेमारी, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, अहमदाबाद, नडियाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, दहानू रोड, वसई रोड से बांद्रा टर्मिनल जाएगी। आते समय इन्हीं स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी। इससे होली पर बसों में होने वाली भीड़भाड़ और भारी किराए यात्रियों को राहत मिलेगी। डूंगरपुर के बड़ी संख्या में लोग मुंबई और सूरत शहर मे रोजगार करते हैं। जिन्हें होली पर आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।