Dungarpur News : कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरी आमली फला गांव में मंगलवार सुबह एक केलूपोश घर में आग लग गई। महिला ने खाना बनाने के लिए गैस शुरू किया तो रिसाव होने से आग लग गई। आग तेजी से फैलने से घर का सामान जल गया। दमकलकर्मियों ने बड़ा हादसा होने से पहले ही आग बुझा दी।
यह खबर भी पढ़ें:- घर में साड़ी का फंदा लगाकर किशोरी ने दी जान
कोतवाली थाना एएसआई अशोक कुमार ने बताया की सुमिता पत्नी मोहनलाल निवासी बोरी फला आमलिया के घर में मंगलवार सुबह आग लगने की घटना हुई। सुमित्रा ने घर में खाना बनाने के लिए गैस शुरू किया। उसी समय गैस का रिसाव होने से आग लग गई। आग की लपटों ने घर के सामान को चपेट में ले लिया। डर के मारे सुमित्रा चिल्लाते हुए घर से बाहर निकल गई। परिवार के दूसरे लोग भी दौड़कर बाहर आ गए। वहीं, आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और आग बुझाने के प्रयास किए।
यह खबर भी पढ़ें:- जीप में सवार महिला से जेवर और रुपए पार करने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार
मौके पर पहुंचे एएसआई अशोक कुमार
नगर परिषद से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं, गैस रिसाव से आग बुझाकर सिलेंडर को बाहर निकाल दिया। इससे सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन आग से घर के छत के डांडे (लकड़ी) समेत सामान जल गया। इससे परिवार को नुकसान हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें:-
नाते लाया पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार