Dungarpur News : बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के सेरावाड़ा गांव में एक युवक की लाश संदिग्ध हालात में मिली। युवक 24 घंटे से लापता था। शव मिलने के बाद मौके पर लोग इकट्ठे हो गए। वहीं, परिजनों ने युवक को मानसिक रूप से बीमार बताया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
बिछीवाड़ा थाना एएसआई नरसिंह ने बताया- शुक्रवार को सेरावाड़ा गांव में एक युवक की लाश मिली थी। आम के पेड़ के नीचे लाश संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई थी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। मौके पर युवक की लाश की पहचान नहीं हो सकी थी। जिस पर शव को मौके से लेकर डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया गया था। वहीं, पुलिस युवक के परिजनों की तलाश कर रही थी।
इस दौरान युवक की पहचान कांतिलाल पुत्र रणछोड़ खराड़ी के रूप में की गई। परिजनों ने बताया- युवक 9 मई से घर से लापता था और परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे। परिजनों ने बताया- कांतिलाल मानसिक रूप से बीमार था। घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं, शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।