Dungarpur News: डूंगरपुर शहर के एक मकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर मकान के पीछे लगी जाली तोड़कर अंदर घुसे और दूसरे कमरे में सो रहे दंपती के कमरे की कुंडी लगा दी। इसके बाद घर से कैश और सोने का मंगलसूत्र चोरी कर फरार हो गए। सुबह उठने पर दपतीं को वारदात की जानकारी हुई।
कोतवाली थाना क्षेत्र में आदर्शनगर कॉलोनी में बुधवार रात के समय चोरी की वारदात हुई। चोरों ने हेमेंद्र मेहता के मकान को निशाना बनाया। हेमेंद्र मेहता और उनकी पत्नी मकान के एक कमरे में सो रहे थे। आधी रात को चोर घर के पीछे की तरफ लगी जाली की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे और घर के दूसरे कमरे में सोए दंपती के कमरे के दरवाजे की बाहर से कुंडी लगा दी। वहीं, दरवाजे को कपड़े से बांध दिया। ताकि जागने पर बाहर नहीं आ जाए। इसके बाद चोर अलमारी में रखे 12 हजार कैश और 2 तोले का सोने का मंगल सूत्र चोरी कर ले गए।
गुरुवार सुबह उठने पर मकान मालिक को वारदात का पता चला। उन्होंने पड़ौसी को बुलवाकर कुंडी खुलवाई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।