Dungarpur News : बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 3 अलग-अलग मामलो में लंबे समय से फरार चल रहे 3 टॉप टेन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाशों पर पुलिस की ओर से 3 से 7 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया- पुलिस ने 3 अलग- अलग मामलों में 3 टॉप टेन बदमाशों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया- पहला मामला शराब तस्करी से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने 9 अक्टूबर 2023 को रतनपुर बॉर्डर पर शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा था। वहीं, एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी भीलवाड़ा निवासी सुरेश पुत्र गिरधारीलाल सालवी 8 माह से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी सुरेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 7 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
वहीं, दूसरा मामला भी शराब तस्करी से जुड़ा है। 29 सितंबर 2023 को पुलिस ने शराब से भरी एक कार को पकड़ा था और 26 कार्टन शराब बरामद की थी। वहीं, आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी कावलियादरा निवासी बाबूलाल गमेती की तलाश कर रही थी। वही पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए 8 माह से फरार आरोपी बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया है। बाबूलाल पर भी 3 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
तीसरा मामला मारपीट से जुड़ा हुआ है। जिसमें 21 मार्च 2023 को पिंटू ने भवाली निवासी विकाश और उसके अन्य साथियों पर मारपीट का मामला दर्ज करवाया था। मामले में पुलिस ने फरार आरोपी विकास को भी आज गिरफ्तार कर लिया है। विकास पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। वहीं, तीनों आरोपी जिले के टॉप टेन अपराधियों में भी शामिल थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।