डूंगरपुर/ बांद्रा मुंबई से उदयपुर जा रही एक डायवर्ट ट्रेन से नीचे गिरने से सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। उदयपुर के सराड़ा थाना क्षेत्र में जयसमंद के पास हादसा हुआ। डूंगरपुर जीआरपी ने शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
डूंगरपुर जीआरपी के हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार वर्मा ने बताया की मुंबई बांद्रा से एक ट्रेन उदयपुर की ओर जा रही थी। जयसमंद के पास जाते ही घुमावदार मोड़ पर ट्रेन पर मौजूद सफाई कर्मी प्रमोद मौर्य (42) पुत्र गिरधर मौर्य, निवासी परेल पुलिस थाना भोईवाड़ा नीचे गिर गया। गंभीर घायल होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह 2 महीने पहले ही ठेकेदार के मार्फत सफाई कर्मचारी लगा था।
घटना की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। शव की पहचान करने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। मुंबई से शुक्रवार को परिजन डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्च्युरी पहुंचे। जीआरपी पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल जीआरपी पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।