अब 450 रुपए में ही मिलेगा गैस सिलेण्डर, बस यह काम करवाना होगा जरूरी



Gas Cylinder In Rs 450 : केन्द्र सरकार के एलपीजी गैस सिलेण्डर उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के निर्णय के बाद जिले में भी गैस सिलेण्डर वितरकों ने उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी अपडेट करना शुरू कि या। भाजपा ने चुनाव से पहले सिलेण्डर 450 रुपए में मैं देने की घोषणा की थी।

अब इसे अमलीजामा पहनाने के लिए ई-केवाईसी शुरू की। इससे पहले, केंद्र सरकार ने संसद में एक सवाल के जवाब में कहा था कि 450 रुपए में सिलेंडर देने की उसकी कोई योजना नहीं है।

पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने राज्यसभा में लिखित में जवाब देते हुए कहा कि सरकार का राजस्थान सहित किसी भी राज्य में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का कोई वादा नहीं किया था। लेकिन, केंद्र सरकार के अब उपभोक्ताओं को सबिसडी देने के नए आदेश के बाद गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा। इसके लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!