डूंगरपुर/सदर थाना क्षेत्र के पाल गामडी गांव में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला है। युवक मंगलवार रात को शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा करके सोया था। बुधवार सुबह पति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
सदर थाना पुलिस के अनुसार पाल गामडी निवासी लाला गमेती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया है की उसका बेटा बंशीलाल (24) मजदूरी का काम करता है। मंगलवार रात को शराब के नशे में घर आया था, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया। पति-पत्नी में जमकर कहासुनी हुई। इसके बाद वह सो गया था।
बुधवार सुबह जब परिजन उठे तो बंशीलाल आंगन में खाट पर मृत अवस्था मिला। उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद आसपास और गांव के लोग इकट्ठे हो गए। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी रखवाया, जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।