डूंगरपुर। जिले में रसद विभाग ने बिछीवाड़ा थाना पुलिस की मदद से एक बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 2.50 क्विंटल गेहूं को डिटेन किया है, जो कि धामोद स्थित उचित मूल्य की दुकान से अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था।
क्या है मामला?
प्रवर्तन अधिकारी विपिन जैन एवं प्रवर्तन निरीक्षक हिमांशु डामोर द्वारा मामले की जांच की गई। जिसमें पाया गया कि वाहन पिकअप नंबर Rj 27 Gc 5662 से उचित मूल्य की दुकान धामोद के पोस कोड नंबर 25198 से गेहूं भरा गया था। ग्राम वासियों ने इसकी सूचना बिछीवाड़ा थाना पुलिस को दी, जिसके बाद कार्रवाई की गई।
कार्रवाई
प्राथमिक जांच में 5 कट्टो में 2.50 क्विंटल गेहूं धामोद स्थित उचित मूल्य की दुकान से डीलर शैलेश ननोमा द्वारा भरवाना जाया पाया गया। रसद विभाग ने गेहूं को जप्त कर ग्राम पंचायत छापी के डीलर कृष्णकांत को सुपुर्द किया। वाहन को बिछीवाड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया।
आगे की कार्रवाई
रसद अधिकारी मणिलाल खींची ने बताया कि धामोद डीलर के गोदाम में भंडारीत राशन सामग्री का भौतिक सत्यापन एवं रिकॉर्ड के मिलान का कार्य जारी है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।