पटवार भर्ती परीक्षा: 9119 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 638 रहे अनुपस्थित, कड़ी जांच के बाद दी गई एंट्री

डूंगरपुर। राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा 2025 की पहली पारी रविवार को जिलेभर में कड़ी सुरक्षा के बीच सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस शिफ्ट में कुल 9757 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 9119 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 638 अनुपस्थित रहे। उपस्थिति दर 93.46 प्रतिशत रही।

सुबह 5 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवार पहुंचने लगे थे। सात बजे गेट खोल दिए गए और तीन चरणों की जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। इस दौरान परीक्षार्थियों की फोटो खींची गई और एडमिट कार्ड से मिलान कर पहचान सुनिश्चित की गई। सुरक्षा नियमों के तहत महिला उम्मीदवारों को दुपट्टा उतारना पड़ा, वहीं हाथों और गले में बंधे धागे भी काटे गए।

जिले में कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। महारावल स्कूल परीक्षा केंद्र पर एडिशनल एसपी अशोक कुमार ने निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को सख्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई। दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!