डूंगरपुर । जिले के दोवडा पुलिस की ओर से बाइक चोरी के मामले में एक अभियुक्त और दो बालअपचारी को गिरफतार करने में सफलता मिली है। इस गैग की ओर से इस्ट्रागाम पर सरकार गैग बनाकर युवाओं को शामिल करते थे। दोवडा पुलिस ने इनसे अभी तक चार चोरी की वारदात का खुलासा किया है।
वही उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। दोवडा पुलिस के थानाधिकारी तेजकरणसिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के पुनाली गांव के मासलिया फला निवासी महेंद्र पुत्र हिराजी परमार उम्र 40 साल ने 2 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वो 1 जुलाई को अपने ससुराल सिदडी खेरवाडा में मेहमान गया था। उसकी मोटरसाइकिल आंगन में खडी हुई थी।
अगले दिन सुबह आंगन से मोटरसाइकिल गायब मिली। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सिदडी खेरवाडा गांव के मुख्य सडक तक 30 अलग-अलग सीसीटीवी कैमरे की जांच करते हुए जयदेव उर्फ जेदा परमार उम्र 19 साल निवासी पगाराफला भागेला को डिटेन कर थाने में लेकर आए।
उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने अपने दो साथी बाल अपचारी की जानकारी दी। अभियुक्त जयदेव ने बताया कि अपने दो बाल अपचारी के साथ मिलकर उसने दोवडा बस स्टैंड से बाइक, पुनाली-कोलखंडा मोड पर दूकान में चोरी, नरणियाा गांव में विश्वकर्मा मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
उसने बताया कि उसने इस्ट्राग्राम पर सरकार गैग नाम से सोशल मीडिया ग्रुप बना रखा है। वो सभी मिलकर नशा करने और मौज-शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से दो बाइक भी बरामद की है। उससे पूछताछ जारी है।