स्कूल बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक छात्र की मौत, 3 घायल डूंगरपुर रेफर



आसपुर/ दोवड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। मानपुरा बनकोड़ा मोड़ के पास पुण्य विद्या विहार स्कूल की निजी बस ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक पर चार सरकारी स्कूल के छात्र सवार थे। इस हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

एसएचओ लाल सिंह ने बताया कि चारों छात्र मानपुरा (झालिया फला) से उमावि बालिका स्कूल, बनकोड़ा जा रहे थे। इस दौरान पुण्य विद्या विहार स्कूल की बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। मृतक की पहचान 14 वर्षीय ईश्वर मीणा (पुत्र अशोक मीणा) के रूप में हुई है।

घायल छात्रों में ईश्वर का छोटा भाई हर्षराज (8वर्षीय ), प्रिया (14वर्षीय ) पुत्री गणेश उर्फ नानू और पूजा (11वर्षीय ) पुत्री लालू शामिल हैं। सभी को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में डूंगरपुर रेफर किया गया।

ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर स्कूल बस हादसा

हादसे की जानकारी मिलने पर दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। ईश्वर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस ने बस को जब्त कर दोवड़ा थाने में खड़ा कराया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है।

डूंगरपुर स्कूल बस हादसा
मृतक 14 वर्षीय ईश्वर मीणा (पुत्र अशोक मीणा)

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!