छात्रों का प्रदर्शन: डूंगरपुर एसबीपी कॉलेज प्रिंसिपल को कमरे में बंद करवा दिया

डूंगरपुर। सोमवार को भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के आक्रोशित छात्रों ने एसबीपी कॉलेज के प्रिंसिपल गणेश निनामा को उनके चैंबर में बंद कर दिया। यह प्रदर्शन कॉलेज के खेल मैदान की खराब स्थिति, पीने के पानी की समस्या, खेल सामग्री की कमी और आईडी कार्ड न मिलने की शिकायत को लेकर किया गया।

छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष तुषार परमार ने बताया कि कॉलेज का ग्राउंड पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुका है। झाड़ियां उग आई हैं, और मैदान में गड्ढे हैं। छात्राएं मजबूरीवश कॉलेज के सामने ही खेलती हैं, लेकिन प्रिंसिपल ने इसे रोक दिया, जिससे नाराजगी बढ़ गई।

विद्यार्थियों और बीपीएम के पदाधिकारियों ने प्रिंसिपल रूम का दरवाजा बंद कर नारेबाजी की और उनसे बातचीत करने के लिए मजबूर किया। तनावपूर्ण माहौल में प्रिंसिपल ने कलेक्टर से फोन पर बात की और आश्वासन दिया कि नगर परिषद की मदद से अगले तीन दिनों में ग्राउंड की सफाई व मरम्मत करवाई जाएगी। साथ ही पीने के पानी, खेल सामग्री, और आईडी कार्ड की व्यवस्था भी जल्द की जाएगी। इसके बाद छात्र शांतिपूर्वक धरना समाप्त कर लौट गए।

इस कदम से कॉलेज प्रशासन पर छात्रों की आवाज बुलंद हुई और तत्काल कार्रवाई का वादा सामने आया।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!