डूंगरपुर/बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 48 पर एक ट्रक ड्राइवर को रोड क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शव को डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया। झुंझनू से परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गई।
बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया की झुंझनु भगेरा निवासी ट्रक ड्राइवर शंकरलाल पुत्र रामकुमार मेघवाल जयपुर से ट्रक लेकर गुजरात के अहमदाबाद की ओर जा रहा था। बिछीवाड़ा थाने से आगे जाते ही नेशनल हाइवे 48 पर लेहणा घाटी में ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर ड्राइवर शंकरलाल हाईवे क्रॉस कर दूसरी लेन में जा रहा था। उसी समय अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे शंकरलाल के हाथ, पैर, सिर पर गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं, आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हाे गया।
घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाकर डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया। वहीं, ड्राइवर का पता लगाकर उसके परिजनों को सूचना दी। इस पर परिजन डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्च्युरी पहुंचे। जहां पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
मृतक के परिजनों ने बताया की शंकरलाल के तीन बच्चे है। जिसमें एक बेटी है। बड़ा बेटा विक्की 4 माह पहले बीएसएफ नाैकरी जाॅईन करने के बाद जैसलमेर ट्रेनिंग ले रहा है। बेटी नेहा आरएएस और दूसरा बेटा आजाद एमबीबीएस की तैयारी कर रहा है।