-नगर परिषद के 180 कर्मचारियों की मेडिकल जांच हुई, आवश्यक रोगी को दवाईयां दी
डूंगरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवाड़े के तहत नगर परिषद डूंगरपुर परिसर में सभी सफाई कर्मचारियों और स्टाफ का आज स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि सरकार की ओर से सेवा शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इसी में चिकित्सा विभाग की ओर से अतिरिक्त काउंटर लगाया गया है। जहां पर आने वाले शहर वासियों के स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दी जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज नगर परिषद में कार्य करने वाले सभी सफाई कर्मचारियों और अन्य स्टाफ की जांच की गई।
आयुक्त प्रकाश डूडी ने कहा कि करीब 180 कर्मचारियों की मेडिकल जांच डाक्टर ने की। जिसमें कुछ बीमार कर्मचारियों को विशेष जांच कराने और अग्रिम मेडिकल जांच जिला अस्पताल में कराने के निर्देश दिए। वही कई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच में फिट मिले। महिला कर्मचारियों को लेडी डाक्टर ने आवश्यक सुझाव दिए। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाले चिकित्सा सुविधा जैसे निशुल्क जांच योजना, निशुल्क दवा योजना, टीकाकरण और आवश्यक इमरजेंसी सेवाओं के बारे में विस्तृत बताया।
शहर की जीवन रेखा है सफाई कर्मचारी, आप को प्रसन्न और स्वस्थ्य रहना जरुरी
सभापति ने सफाइ्र कर्मचारी को संबोधित करते हुए कहा कि शहर के 55 हजार लोगों के स्वास्थ्य को ठीक रखने का कार्य आप लोग करते है। शहर साफ—सुथरा है इसी के कारण लोग कम बीमार पडते है। ऐसे में सफाई कर्मचारियों के स्वथ्य होना बहुत जरुरी है। उन्होंने कार्यरत कर्मचारियों को नियमित व्यायाम जैसे योग करने, हमेशा प्रसन्न रहने और नियमित मेडिकल जांच कराने का सुझाव दिया।

