Dungarpur News : राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मसूदा के पूर्व विधायक राकेश पारीक व प्रतापगढ़ के पूर्व विधायक रामलाल मीणा ने मंगलवार को डूंगरपुर जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के 1 साल के कार्यकाल को पूरी तरह विफल बताते हुए सरकार पर जनता के धन के दुरुपयोग और लुभावने वादों से जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।
डूंगरपुर दौरे में दोनों नेताओं के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा, पूर्व राज्य मंत्री डॉ. शंकर यादव और पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा भी मौजूद रहे।
पूर्व विधायक राकेश पारीक ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक साल पहले सत्ता में आने के लिए बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन 12 महीनों में कोई ठोस काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार की जनहितकारी योजनाओं को ठप्प कर दिया है। नरेगा, निशुल्क जांच और इलाज योजना, अन्नपूर्णा रसोई और गरीबों व किसानों की योजनाओं को नजरअंदाज करके केवल नाम बदलने की राजनीति हो रही है।
प्रतापगढ़ के पूर्व विधायक रामलाल मीणा ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने अपनी उपलब्धियों के नाम पर प्रदर्शनी लगाई, लेकिन ये सारे काम कांग्रेस सरकार के समय शुरू किए गए थे। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल में विकास को प्राथमिकता दी थी, लेकिन भाजपा ने उन योजनाओं को भी अटका दिया है।
दोनों पूर्व विधायकों ने साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान की जनता के साथ खड़ी है। राज्य में जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस जनता के साथ मिलकर बड़े आंदोलन करने की तैयारी कर रही है।