Alert! साइबर फ्रॉड से बचने के लिए E-MAIL Security को ऐसे करें प्रोटेक्‍ट, सरकारी बैंक ने दिए ये 10 टिप्‍स

E-MAIL Security Tips

E-MAIL Security Tips: EMAIL, OTP, SMS, KYC.. जैसे अलग-अलग तरीकों से जालसाज बैंक कस्‍टमर्स को झांसे में लेकर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं. ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए बैंक अपने ग्राहकों को अलर्ट करते हैं और समय-समय पर सिक्‍युरिटी टिप्‍स भी देते हैं

E-MAIL Security Tips: डिजिटाइजेशन के साथ-साथ साइबर क्राइम और साइबर फ्रॉट के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं. खासकर, ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड के मामले हर रोज देखने-सुनने को मिल रहे हैं. EMAIL, OTP, SMS, KYC.. जैसे अलग-अलग तरीकों से जालसाज बैंक कस्‍टमर्स को झांसे में लेकर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं. ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए बैंक अपने ग्राहकों को अलर्ट करते हैं और समय-समय पर सिक्‍युरिटी टिप्‍स भी देते हैं. सरकारी क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (union Bank of India) ने अपने ग्राहकों को ई-मेल सिक्‍युरिटी (E-MAIL Security) के 10 टिप्‍स दिए हैं.

स्‍ट्रॉन्‍ग पासवर्ड रखें
कस्‍टमर अपने ई-मेल का पासवर्ड ऐसा रखें, जो स्‍ट्रॉन्‍ग हो. साथ ही उसे आसानी से याद भी रखा जा सके.

ये वीडियो भी देखे

ई-मेल से न भेजें अहम जानकारी
ग्राहक कभी भी अपने ई-मेल के जरिए संवेदनशील जैसेकि पासवर्ड, क्रेडिट/डेबिट कार्ड डीटेल वगैरह न भेजें.

2 फैक्‍टर अथेंटिकेशन करें
जहां भी और जब भी उपलब्‍ध हो, 2 फैक्‍टर अथेंटिकेशन सर्विस को इनेबल करें.

पब्लिक वाई-फाई से ईमेल न खोलें
ग्राहक कभी भी पब्लिक वाई-फाई के जरिए ई-मेल ओपन न करें. क्‍योंकि, इन्‍हें आसानी से इंटरसेप्‍ट किया जा सकता है.

ईमेल लिंक से फॉर्म न भरें
ग्राहकों को ऐसे किसी भी लिंक के जरिए फॉर्म भरने से बचना चाहिए जिसमें पर्सनल डीटेल मांगी गई हो.

डबल फाइल एक्‍सटेंशंस न खोलें
ग्राहक कभी भी डबल फाइल एक्‍सटेंशंस जैसेकि Info.bmp.exe, .info.txt.vbs वगैरह अटैचमेंट को कभी न खोलें.

अवांछित ईमेल लिंक पर क्लिक न करें
अवांछित ईमेल में लिंक या अटैचमेंट कभी नहीं खोलना चाहिए. न ऐसे लिंक पर क्लिक करें, न फॉवर्ड करें या ना ही उन पर कोई रिप्‍लाई करें.

एंटी-मालवेयर साफ्टवेयर का यूज करें
कस्‍टमर अपने सिस्‍टम पर हमेशा एक अच्‍छे एंटी-मालवेयर सॉफ्टवेयर का इस्‍तेमाल करें. साथ ही इसे रेगुलर अपडेट करते रहें.

इनाम के झांसे में न रखें
कस्‍टमस ईमेल में कभी भी ऐसे अटैचमेंट या लिंक को न ओपन करें, जिसमें ‘अविश्‍वसनीय’ इनाम देने का दावा किया जा रहा हो.

बिना लॉगआउट ब्राउजर बंद न करें
कस्‍टमर काम समाप्‍त होने के बाद हमेशा अपने सेशन से लॉगआउट करें. बिना लॉगआउट किए ब्राउंजर को बंद न करें.

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final