डूंगरपुर। अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निर्देशक एनएस निर्वाण के निर्देशानुसार विद्युत निगम डूंगरपुर द्वारा 31 दिसंबर तक सघन राजस्व वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 500 रुपए से अधिक बकाया विद्युत बिल वाले उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे जायेंगे। सहायक अभियंता ने बताया की इस राजस्व वसूली अभियान में सरकारी एंव गैर-सरकारी उपभोक्ताओं से वसूली की जाएगी। विद्युत बिल बकाया जमा नहीं करवाने पर कनेक्शन विच्छेद किया जाएगा।
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!