Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सरोदा थाना क्षेत्र में 72 वर्षीय महिला से दुष्कर्म और लूट की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। पीड़िता शुक्रवार शाम अपनी बेटी के घर जा रही थी, तभी रास्ते में युवक ने रोककर पहले बातों में उलझाया और फिर झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया।
वारदात के बाद आरोपी महिला का मोबाइल और कुछ नकदी छीनकर फरार हो गया। इतना ही नहीं, उसने धमकी दी कि अगर घटना की जानकारी किसी को दी तो जान से मार देगा।
बेटी के घर पहुंच कर सुनाई आपबीती
घटना से सहमी पीड़िता किसी तरह अपनी बेटी के घर पहुंची और रोते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद शनिवार सुबह वह बेटी के साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थानाधिकारी ने बताया कि मेडिकल जांच कराई गई है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।