नगर व ग्रामीण क्षेत्र मे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

सागवाड़ा। विद्युत विभाग द्वारा मरम्मत कार्य व दीपावली पूर्व मेंटेनेस को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को दिन मे चार घण्टे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

विभाग के कनिष्ठ अभियंता नितिन पाटीदार ने बताया की गामठवाडा जीएसएस सें संचालित व गामठवाडा फीडर पर मरम्मत कार्य होने से फीडर से जुडे बस स्टेण्ड क्षैत्र, तहसील कार्यालय, सिधीं कालोनी, गामठवाडा गौरव पंथ क्षेत्र में 7 अक्टुम्बर प्रात:8 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। वही ग्रामीण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपावली पूर्व मेंटेनेस एवं रखरखाव के कार्य के लिए 11 केवी पुछियावाडा व लिंबडिया फीडर की विद्युत आपूर्ति 7 अक्टुम्बर को प्रात:8 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।

ये वीडियो भी देखे

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi