ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
सागवाड़ा। विद्युत विभाग द्वारा मरम्मत कार्य व दीपावली पूर्व मेंटेनेस को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को दिन मे चार घण्टे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
विभाग के कनिष्ठ अभियंता नितिन पाटीदार ने बताया की गामठवाडा जीएसएस सें संचालित व गामठवाडा फीडर पर मरम्मत कार्य होने से फीडर से जुडे बस स्टेण्ड क्षैत्र, तहसील कार्यालय, सिधीं कालोनी, गामठवाडा गौरव पंथ क्षेत्र में 7 अक्टुम्बर प्रात:8 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। वही ग्रामीण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपावली पूर्व मेंटेनेस एवं रखरखाव के कार्य के लिए 11 केवी पुछियावाडा व लिंबडिया फीडर की विद्युत आपूर्ति 7 अक्टुम्बर को प्रात:8 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।
ये वीडियो भी देखे
ये भी पढ़े : डिजिटल अरेस्ट से लेकर प्रोडक्ट स्कैम तक, यहां जानें साइबर फ्रॉड के अलग-अलग तरीके और उनके बचने के उपाय