सागवाड़ा। चार धाम की यात्रा पूर्ण कर घर आने पर ग्रामीणों ने यात्रियों का स्वागत किया। शास्त्री हार्दिक त्रिवेदी वरसिंगपुर ने बताया कि भागवताचार्य सुरेशचंद्र पंड्या के सानिध्य में श्रीमद् सेवा सत्कर्म परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत सप्ताह एवं चार धाम यात्रा का आयोजन हुआ।
जिसमें जेठाणा, सागवाडा, भीलूड़ा, भासोर, पाडवा, वरसिंगपुर, सामलिया, कराडा, सरोदा,बांसवाड़ा आदि के श्रद्धालु शामिल हुए। जिनके यात्रा पूर्ण कर घर लौटने पर उन गांवों के लोगों ने बैंड बाजो के साथ स्वागत कर यात्रियों को घर तक लाये। कथा यात्रा भागवताचार्य पंड्या द्वारा आयोजित की गई।
ये वीडियो भी देखे
वे हर साल कथा यात्राओं के माध्यम से वागड़वासियों को लाभान्वित करते हैं। चार धाम की दुर्लभ यात्रा सुलभ कराने पर श्रध्दालुओ ने भागवताचार्य पंड्या का आभार व्यक्त किया।
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!