सागवाड़ा। वगेरी पटवार मंडल को गिरदावर सर्कल भीलूड़ा में यथावत रखने की मांग उठी है। इसे लेकर ग्रामीणों ने सरपंच परतु डोडियार और समाज सेवी दलीचंद बुनकर के नेतृत्व में एसडीएम यतींद्र पोरवाल को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि वगेरी को गिरदावर सर्कल भीलूड़ा से हटा कर जेठाणा में जोड़ने के निर्णय से गांव के लोगों में भारी आक्रोश है।
वगेरी के पास पहले भीलूड़ा और उसके बाद जेठाणा आता है।भीलूड़ा को पार कर जेठाना जाना पड़ता है। लोगों ने वगेरी को भीलूड़ा गिरदावर सर्कल में यथावत रखने की मांग की है। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह चौहान, दिग्पाल सिंह चौहान, बद्रीनारायण योगी, धनराज रेबारी, हिरालाल कलासुआ, मुकेश बुनकर, भोगीलाल, रमेश बुनकर, दितिया डामोर, मोहनसिंह, प्रताप बुनकर, भिखालाल भाटिया, शंकरलाल, नाथूलाल समेत ग्रामीण मौजूद थे।
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!