सीमलवाड़ा/धंबोला थाना क्षेत्र के सीमलवाड़ा में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी आपस में भिड़ गए। कर्मचारियों ने एक दूसरे पर जमकर लात घुसे चलाए। मामले में पुलिस ने सभी पांचों कर्मचारियों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लि है।
धंबोला थानाधिकारी राकेयाश कटारा ने बताया कि एएसआई छत्तर सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। बांसिया, बोडामली, पीठ, चाड़ोली की तरफ गश्त कर रहे थे। उसी समय पुलिस को सूचना मिली की सीमलवाड़ा में माइक्रो फाइनेंस के ऑफिस में लड़ाई झगड़ा चल रहा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जाकर लड़ाई झगड़ा कर रहे कर्मचारियों से वजह पूछी तो सभी आक्रोशित होकर एक-दूसरे को मरने मारने पर उतारू हो गए। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी 5 लोगों को डिटेन कर लिया।
पुलिस ने मामले में कामेश्वर सिंह (31) पुत्र मांगीलाल चौधरी निवासी बंटीगढ़ी थाना बलदेव जिला मथुरा उत्तरप्रदेश, प्रवीण कुमार (35) पुत्र कुंवरपाल सिंह जाट निवासी कासका थाना गोंडा जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश, प्रियांशु (22) पुत्र राजेश चौधरी निवासी खानपुर अथरोली जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश, संदीप (24) पुत्र अवधपुरी गोस्वामी निवासी कुंवर कोठडी थाना बोडा जिला राजगढ़ यूपी, विकास गोतम (20) पुत्र अमरनाथ गोतम निवासी गोपाल नगर न्यू सब्जी मंडी थाना सासनिया हाथरस यूपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।