डूंगरपुर/अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर अंकित कुमार सिंह खुद सोम कमला आंबा बांध के बैक वाटर एरिया में पहुंच गए। कलेक्टर के साथ पुलिस टीम के पहुंचते ही बजरी माफिया में हड़कंप मच गया।
वहीं बजरी माफिया नावें छोड़कर भाग गए। इंदौड़ा और करेलिया क्षेत्र से अवैध बजरी खनन करते नाव जब्त की गई हैं। वहीं बजरी का भारी स्टॉक मिला है। कलेक्टर ने नावों को जब्त करते हुए बजरी माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
डूंगरपुर जिले के सोम कमला आंबा बांध क्षेत्र में अवैध रूप में बजरी खनन का खेल चल रहा है। सोम कमला आंबा बांध के बैक वाटर और सोम नदी पेटे में अवैध नावों में मशीनों के जरिए गहराई से बजरी निकाली जा रही है। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह सोम कमला आंबा बांध क्षेत्र के बैक वाटर एरिया इंदौड़ा और करेलिया पहुंचे।
दोनों जगहों पर नावों के जरिए अवैध बजरी खनन किया जा रहा था। कलेक्टर की ओर से कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध बजरी निकलने वाले भाग गए। वहीं पुलिस टीमों ने मौके से 8 नावें जब्त की हैं। इन नावों में बांध की गहराई से बजरी निकालने के लिए मशीनें लगी हुई थी। पुलिस ने नावों के साथ ही 400 टन बजरी का स्टॉक भी जब्त किया है। दोवड़ा थाना पुलिस की ओर से बजरी माफिया को चिन्हित करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।