डूंगरपुर/सदर थाना क्षेत्र में देवल पुलिया के पास एक लग्जरी कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए। सभी लोग आंतरी गांव के रहने वाले हैं और उदयपुर से अपने घर जा रहे थे। सदर थाना क्षेत्र में उदयपुर रोड पर देवल गामड़ी पुलिया के पास हादसा हुआ।
पंकज (45) पुत्र धनपाल जैन निवासी आंतरी उदयपुर गया था। सोमवार रात के समय पंकज अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ वापस अपने घर जा रहा था। देर रात को कार लेकर देवल से आगे पुलिया के पास पहुंचा। उसी समय कार अनियंत्रित हो गई।
इससे कार पुलिया के पास पलट गई। हादसे में कार में सवार पंकज जैन, उसकी पत्नी नीलम जैन (40), बेटी प्रांजल जैन (18), हेंसी जैन (15) और बेटा आर्य जैन (11) के हाथ पैर और शरीर पर चोटें आई। घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर आए। कार में फंसे लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला। वहीं सूचना पर देवल पुलिस चौकी से दिनेश अहारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एंबुलेंस से डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया।
सभी घायलों की हालत ठीक है। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
