डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के फूटी तलाई फलोज में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने शुक्रवार को गुस्से में आकर कुएं में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान हाजाराम मनात निवासी देवल गांव के रूप में हुई है, जो पिछले 10 सालों से अपने ससुराल फूटी तलाई फलोज में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रह रहा था। घटना वाले दिन हाजाराम का पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। विवाद के बाद उसने आक्रोश में आकर ससुराल के पास स्थित कुएं में कूदकर जान दे दी।
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
इस घटना से पूरे परिवार में गम का माहौल है और तीन छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।