आसपुर/पोस्ट ऑफिस की जमीन पर पक्का निर्माण कराने का मामला सामने आया है। पुराने बस स्टैंड पर लगे केबिन को हटाकर पक्का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसे लेकर सरपंच केशर मीणा ने एसडीएम योगेंद्र कुमार वैष्णव को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया है कि आसपुर के पुराने बस स्टैंड पर नेशनल मेडिकल के पास में एक व्यक्ति ने पुराने केबिन को हटाकर पक्का निर्माण शुरू किया है। जिसे लेकर उक्त व्यक्ति से अतिक्रमण नहीं करने को लेकर पाबंद भी किया गया है, लेकिन अपनी हठधर्मिता से कार्य निरंतर जारी है।
ऐसे में अवैध अतिक्रमण को रुकवा कर सीमांकन करवाने की मांग की है। इधर, एसडीएम ने आबादी क्षेत्र में होने के कारण रिपोर्ट को बीडीओ को भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए है। पोस्ट ऑफिस के विभाग ने भी लेटर लिख कर बीडीओ से कार्रवाई की मांग की है।
डूंगरपुर पोस्ट ऑफिस के आईपीओ रिंकेश जैन ने बताया कि मैंने फोटो और लेटर बीडीओ को देने के लिए आसपुर पोस्ट ऑफिस स्टाफ को निर्देश दिए है।