Dungarpur News : सीमलवाड़ा क्षेत्र की सुजातलाई पंचायत में चरागाह भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को पूर्व सरपंच पूंजीलाल भगोरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
अतिक्रमण से ग्रामीण परेशान
पूर्व सरपंच पूंजीलाल ने बताया कि जीवा पुत्र श्रवण बंजारा नामक व्यक्ति द्वारा चारागाह और बिलानाम भूमि पर अवैध रूप से पक्का निर्माण किया जा रहा है। पटवारी द्वारा निर्माण कार्य रोकने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी है।
ग्राम पंचायत के विकास में बाधा
ग्रामीणों का कहना है कि 2022 में बनी नई ग्राम पंचायत सुजातलाई के पास सीनियर स्कूल और सरकारी भवनों के लिए जमीन नहीं है। ऐसे में चारागाह और बिलानाम भूमि को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। लेकिन पिछले तीन वर्षों से इस भूमि पर अतिक्रमण हो रहा है। अतिक्रमी ने पक्के निर्माण के साथ ट्यूबवेल भी खुदवा दिया है।
पिछले प्रयास रहे विफल
ग्रामीणों ने कई बार तहसील और प्रशासन को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की, लेकिन केवल खानापूर्ति करके मामले को टाल दिया गया। इससे अतिक्रमी के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
कलेक्टर से अपील
गुरुवार को कलेक्टर के समक्ष ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने तत्काल अतिक्रमण हटाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर समय पर उचित कदम नहीं उठाए गए, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि सार्वजनिक संपत्ति को संरक्षित कर गांव के विकास को प्राथमिकता दी जाए और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।