डूंगरपुर/शरद पूर्णिमा को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से शनिवार देर शाम को पथ संचलन निकाला गया। आरएसएस के बैंड की धुनों के साथ कदम से कदम मिलाकर चले। रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शनिवार को शरद पूर्णिमा पर पथ संचलन निकाला गया। पुलिस लाइन गेट के सामने आरएसएस के स्वयंसेवक 3 बजे से जुटना शुरू हो गए। खाकी पेंट, सफेद शर्ट, काली टोपी के साथ गणवेश में हजारों स्वयंसेवक संघ कदम से कदम मिलाकर चलने लगे। वहीं, आरएसएस के बैंड पर धुने बज रही थी। पुलिस लाइन गेट से पथ संचलन शुरू होकर शास्त्री कॉलोनी के रास्ते से वापस ओटा में पहुंचा।
संचालन पुराना बस स्टैंड, तहसील चौराहा, गेपसागर की पाल, महारावल स्कूल के सामने, पुराना अस्पताल चौराहा, सोनिया चोक, माणक चोक, दर्जीवाड़ा, कानेरा पोल, मोची बाजार से होते हुए वापस गेपसागर की पाल, पुराना बस स्टैंड होते हुए रामबोला मठ पर समापन हुआ। पथ संचलन रास्ते में जहां से गुजरा वहां लोगों ने स्वयं पर फूलों बरसाकर उनका स्वागत किया गया। पुराने शहर में लोग घरों की छतों से पुष्पवर्षा करते रहे। संचलन को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह नजर आया।