सागवाड़ा। थाना क्षेत्र के वरसिंगपुर गांव में एक रात में 6 घरों में चोरी की वारदात हुई। घरों के लोग शादी समारोह, व्यापार और परिवार के कामों से बाहर गए हुए थे। घरों से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और कैश चोरी हो गया है। सुने घरों में चोरी की वारदात पर लोगों ने आक्रोश जताया। वहीं, पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
वरसिंगपुर गांव में शुक्रवार रात को चोरी की वारदात हुई। चोरों ने एक ही रात में 6 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर खूब धमाल मचाई। ऋतिक पुत्र देवेंद्र त्रिवेदी के घर के ताले तोड़कर चोर अंदर घुसे। घर में अलमारी का सामान बिखेर दिया। घर ने रखे साढ़े 7 तोला सोने के जेवरात और करीब 1 किलो से ज्यादा चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। इसी तरह गांव में अलग अलग 5 दूसरे घरों में भी ताले तोड़कर चोरी की वारदात हुई। चोर-सोने चांदी के जेवर और कैश चुरा ले गए। वारदात को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया है।
वहीं, घटना की सूचना पर सागवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए अब चोरों की तलाश शुरू कर दी है।