ढाबों से अवैध शराब जब्त कर 2 ढाबा संचालकों के खिलाफ दर्ज किया मामला
सागवाड़ा/ नगर सहित उपखण्ड क्षेत्र में ढाबों पर बिक रही अवैध शराब की खबरें मीडिया में प्रकाशित होने के बाद अब आबकारी विभाग भी हरकत में आया है। सागवाड़ा पुलिस की लगातार अवैध शराब के ढाबों पर कार्यवाही के बाद अब आबकारी विभाग ने भी अवैध शराब के ढाबों पर कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी के तहत आबकारी विभाग सागवाड़ा द्वारा रविवार को सागवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह कार्यवाही कर अवैध शराब जब्त कर ढाबा संचालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को आबकारी विभाग ने गामठवाडा मार्ग पर स्थित हिलटॉप ढाबा में कार्यवाही को अंजाम दिया। विभाग ने ढाबे से 06 पव्वे कन्ट्री लिकर एवं 22 पव्वे देशी मदिरा के जब्त किये। कार्यवाही के दौरान ढाबा संचालक मौके से फरार हो गया। आबकारी विभाग ने ढाबा संचालक विरमल डामोर पुत्र धीरा डामोर निवासी भुलावाड़ा थाना वरदा जिला डूंगरपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, विभाग ने दूसरी कार्यवाही आरा तिराहा सागवाड़ा पर की, जहां 05 पव्वे कन्ट्री लिकर एवं 24 पव्वे देशी मदिरा के जब्त किए। कार्यवाही के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। आबकारी विभाग ने आरोपी विनोद पाटीदार पुत्र अरेंग पाटीदार निवासी डेचा थाना ओबरी जिला डूंगरपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के तलाश जारी है।
– पुलिस ने भी ढाबों पर कार्यवाही कर जब्त की थी शराब
विगत दिनों सागवाड़ा थाने में जिला पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई के बाद सागवाड़ा पुलिस भी एक्शन मोड़ में नजर आयी थी। पुलिस ने थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह कार्यवाही कर अवैध शराब जब्त की थी। बीते दिनों पुलिस ने सागवाड़ा थाना क्षेत्र के गामठवाडा रोड पर हिलटॉप ढाबा, गलियाकोट रोड पर हाण्डी ढाबा एवं गामोठवाड़ा चौराहे पर स्थित महफिल ढाबा में अवैध शराब बेचने व परोसने के मामले में कार्यवाही को अंजाम दिया था तथा कार्यवाही के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की थी। पुलिस कार्यवाही के दौरान आरोपी ढाबा संचालक पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में कामयाब रहे थे। पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है।
– बड़ा सवाल – पुलिस कार्यवाही के बाद भी आखिर कैसे परोसी जा रही थी अवैध शराब ?
बीते दिनों सागवाड़ा पुलिस ने गामठवाडा रोड पर स्थित हिलटॉप ढाबा पर अवैध शराब बेचने व परोसने के खिलाफ कार्यवाही की थी। वहीं, रविवार को आबकारी विभाग ने भी उसी ढाबे पर एक बार फिर से कार्यवाही कर अवैध शराब जब्त की। ऐसे में अब यह सवाल उठना लाजमी है कि पुलिस कार्यवाही के बाद भी आखिर किसकी शह पर हिलटॉप ढाबे पर शराब बेची जा रही थी ? वहीं, अभी भी शराब माफिया पुलिस की पकड़ से बहुत दूर है ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालियां निशान खड़े हो रहे है। आखिर इन अवैध ढाबा संचालकों एवं शराब माफियाओं को कौन पनाह दे रहा है ये जांच का विषय है।