सागवाड़ा/ थाना पुलिस ने विगत दिनों सागवाड़ा कस्बे में मोटरसाइकिल चोरी व मंदिर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने थाना क्षेत्र में तीन वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त की है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
सागवाड़ा थानाधिकारी ने बताया कि विगत कई दिनों से सागवाड़ा कस्बे में मोटरसाइकिल चोरी व मंदिर में चोरी की वारदातों की शिकायत प्राप्त हुई जिस पर प्रकरण दर्ज कर थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया तथा वारदातों में लिप्त आरोपी की तलाश हेतु वारदात स्थल के आसपास के 50-60 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
साथ ही साइबर सेल डूंगरपुर की सहायता से तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर प्रकरण में लिप्त आरोपी लालशंकर उर्फ लाला पुत्र रमेश धमोत निवासी ठाकरडा पुलिस थाना सागवाड़ा को अहमदाबाद गुजरात से डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो आरोपी ने सागवाड़ा में मोटरसाइकिल चोरी व मंदिर में चोरी की वारदात करना कबूल किया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 3 मोटरसाइकिलें जब्त की है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी लालशंकर उर्फ लाला ने सुरभि परिसर में एक मोटरसाइकिल चोरी, एमएम पाटीदार हॉस्पिटल के पास से एक स्कूटी चोरी व गमलेश्वर महादेव मंदिर में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। वहीं, आरोपी के खिलाफ पूर्व में चार प्रकरण दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।