सागवाडा ब्लाक कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को राज्य सरकार के खिलाफ बिजली व पेयजल संकट को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। ब्लाक कांग्रेस की ओर से सागवाडा एसडीएम ऑफिस के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ धरना देकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया। वहीं, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेसी नेताओं ने बिजली व पेयजल संकट को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।
डूंगरपुर जिले में बिजली व पेयजल संकट से आमजन त्रस्त है। वहीं, बिजली व पेयजल संकट सहित अन्य समस्याओं को लेकर शनिवार को सागवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी सागवाडा की ओर से धरना दिया गया। एसडीएम ऑफिस के बाहर दिए गए धरने में एआईसीसी सदस्य दिनेश खोडनिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष वल्लभ पाटीदार, सागवाडा नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया सहित अन्य ब्लाक स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। कांग्रेसी नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।
कांग्रेसी नेताओं ने कहा की सागवाडा क्षेत्र में बिजली के संकट से जनता परेशान है। भीषण गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रो में 7 से 8 घंटों तक बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सागवाड़ा शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पानी का संकट भी बना हुआ है। सागवाडा के प्रमुख पेयजल स्त्रोत लोडेश्वर बांध में पानी सूख गया है। लोगो को पेयजल नहीं मिल रहा है। वहीं, सरकार व प्रशासन पेयजल की व्यवस्था करने में नाकाम साबित हो रहा है।
धरने के बाद कांग्रेसियों ने एसडीएम ऑफिस के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं व कांग्रेसियों ने एसडीएम ऑफिस के बाहर मटके फोड़ते हुए अपना आक्रोश जताया। कांग्रेस ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में बिजली व पानी की व्यवस्थाएं करवाने की मांग की है।