PNB पंजाब नेशनल बैंक की धमाकेदार स्कीम! निवेश पर होगा जबरदस्त रिटर्न…

Punjab National Bank Fixed Deposits Intrest Rate

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने वरिष्ठ नागरिको (Senior Citizen) के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. पीएनबी ने एक स्पेशल Fixed Deposits स्कीम शुरू की है, जिसमें पैसा जमा करने पर जबरदस्त ब्याज (Interest Rate) मिल रहा है.

 

यह स्कीम 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए है. महंगे होते लोन के बीच बैंक रिटर्न पाने का शानदार मौका दे रहा है. 600 दिनों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (Special Fixed Deposits) करने पर बैंक 7.85 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.

ये वीडियो भी देखे

 

Fixed Deposits पर ब्याज दरे by Punjab National Bank

पंजाब नेशनल बैंक फिलहाल 7 दिनो से लेकर 10 वर्षों तक में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज ऑफर कर रहा है. ये आम लोगों के लिए 3.50 फीसदी से 6.10 फीसदी है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 4 फीसदी से 6.90 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.30 फीसदी से 6.90 फीसदी है.

 

ऑनलाइन उठा सकते है लाभ by Punjab National Bank

पंजाब नेशनल बैंक 600 दिनों की घरेलू फिक्स्ड डिपॉजिट (कॉलेबल) पर 7 फीसदी और 600 दिन (नॉन-कॉलेबल) पर 7.05 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. मौजूदा ग्राहक पीएनबी वन ऐप और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. ग्राहक अपने पास के ब्रांच में जाकर भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. पीएनबी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भी इस स्कीम के बारे में जानकारी दी है.

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा- ‘यदि आप 600 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के लिए आवेदन करने से चूक गए हैं, तो अभी करें और सबसे बेहतरीन ब्याज दर पाए.

In case you’ve missed it! Apply for 600 Days FD scheme now and get the best-in-class rate of interest @7.85%.#SaveMore #InterestRates #FixedDeposit #Scheme #CatchTheOpportunity pic.twitter.com/NQeKNc6eWd

— Punjab National Bank (@pnbindia) December 5, 2022

 

600 दिनों की स्पेशल Fixed Deposits by Punjab National Bank

600 दिनों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के बारे में पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ अतुल कुमार गोयल ने कहा था कि हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास योजनाएं पेश करना है. हम उपभोक्ताओं के लिए उच्च ब्याज दर पेशकश करके खुश हैं. ताकि वे अपनी बचत पर अधिक कमा सके.

 

स्पेशल स्कीम पर स्पेशल ब्याज by Punjab National Bank

600 दिनों में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर पंजाब नेशनल बैंक लोगों को आमतौर पर अधिकतम 7 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 फीसदी की दर से ब्याज देता है. लेकिन 600 दिनों की स्पेशल FD स्कीम में निवेश करने पर 7.85 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

Punjab National Bank Fixed Deposits Intrest Rate

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi