डूंगरपुर। जिले के चौरासी पुलिस ने फर्जी शादी करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए फर्जी दुल्हन व मुख्य आरोपी दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फर्जी दुल्हन व दलाल को कोर्ट में पेश किया, जहां से दुल्हन को जेल भेजने के आदेश हुए। वहीं दलाल को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है। गिरोह में शामिल अन्य व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की जा रही है, इसमें रमेश जैन नाम के व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है।
दुल्हन ने 1.20 लाख रुपए मिलने के बाद शादी वाले दिन ही रास्ते में कपड़े खरीदने के बहाने उतर कर भाग गई थी। थानाधिकारी अमृतलाल मीणा ने बताया कि मामला सामने आते ही टीम गठित की गई। जिले के पालीसोड़ा फला नानका नला निवासी यमुना उर्फ नीता पत्नी रमेश डामोर व सलूंबर जिला निवासी ललित उर्फ टाइगर पुत्र देवीलाल मसार को डिटेन कर पूछताछ की गई।
फर्जी दुल्हन यमुना उर्फ नीता डामोर व ललित व उसके अन्य साथियों ने मिलकर भातु भाई रावल के साथ षडयंत्र रच कर वारदात करना स्वीकार किया। यह पूरा मामला 31 अक्टूबर 2023 का है। 5 नवंबर 2023 को दाहोद जिले के डूंगरा निवासी भातु भाई पिता कालु भाई रावल ने रिपोर्ट देकर बताया था कि उसकी सगाई भीण्डा में नीता बे नाम की लड़की के साथ बिचौलिया ललित नाम के व्यक्ति ने कराई थी। जामंदी होने से लड़की पक्ष ने 2.20 लाख रुपए नकद लेना तय किया था।