डूंगरपुर/बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के सामीतेड गांव में सड़क पर पैदल जा रहे एक किसान को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद मौके से फरार हुए अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि सामीतेड निवासी सुरेश पुत्र सोमा पाण्डोर ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता सोमा राम खेत से लौट रहे थे। इस दौरान डूंगरपुर-बिछीवाड़ा मार्ग पर पैदल घर आते समय एक अज्ञात बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सोमा के सिर और पैरों में चोट आई, जिसके बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद सोमा को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। वहीं, इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।