डूंगरपुर/बिछीवाड़ा थाना इलाके के शिशोद गांव में पड़ोसी युवक ने आपसी रंजिश के चलते बुजुर्ग दंपती पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग दंपती घायल हो गए। घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार शिशोद गांव निवासी सुमली पत्नी पेमा और पेमा पुत्र बदा अहारी अपने घर में बैठे हुए थे। उसी समय उसके ही परिवार के एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर सुमली और पेमा पर हमला कर दिया। युवक ने कुल्हाड़ी से दोनों पर कई बार वार किए। जिससे दोनों बुजुर्ग दंपती गंभीर घायल हो गए। इसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। हमले में घायल बुजुर्ग दंपती को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।