- सरकार एवम जिला प्रशासन से किसान नाराज
- किसान संघ की जिला बैठक आयोजित की गई
डूंगरपुर/भारतीय किसान संघ डूंगरपुर की बैठक आज 18 जुलाई को चिखली में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष गोविंद राम पाटीदार जी एवं विशिष्ट अतिथि गौरीशंकर जी सिलोही के सानिध्य एवम वेलचन्द जी पाटीदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष गोविंद राम ने डूंगरपुर जिले के किसानो की मुख्य समस्या के बारे में चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया कि डूंगरपुर जिले में पिछले साल खरीफ फसल में तहसील गलियाकोट, चिखली, सीमलवाड़ा, ओबरी एवम जोथरी के तहसीलदारों एवम पटवारियों की लाफरवाही से इन तहसील के लाखो किसानो को 50 करोड़ से ज्यादा फसल खराबे की राशि नही मिलेगी।
इन तहसीलो में फसल की गिरदावारी कर उसकी रिपोर्ट जिला कलेक्टर साहब के मार्फत राजस्थान सरकार को 31 अक्टूबर तक भेजनी थी। वो इन अधिकारीयों के द्वारा दिसंबर माह में भेजने के कारण राज्य सरकार ने इन तहसील के किसानो को फसल खराबे में सम्मिलित नही किया गया। केवल सागवाड़ा तहसील की गिरदावारी रिपोर्ट समय पर अक्टूबर माह में राज्य सरकार के पास पहुंच गई जिससे राजस्थान सरकार ने डूंगरपुर जिले में सिर्फ सागवाड़ा तहसील के किसानो को ही फसल खराबा देने का आदेश जारी कर दिया है लेकिन बाकी अन्य तहसील के किसान 50 से 70 प्रतिशत फसल खराब होने पर भी पिछले 9 माह से किसान फसल खराबा मिलने का इंतजार कर रहा है।
इस सभी वंचित तहसीलों के किसानो को फसल खराबे में सम्मिलित कर शीघ्र फसल खराबा राशि देने एवम जिन तहसीलदारो एवम पटवारियो ने गिरदावारी रिपोर्ट देर से भेज कर किसानो का 50 करोड़ रूपए नुकसान किया है उसको दण्डित करने के लिए राजस्थान सरकार के मुख्य्मंत्री जी के नाम चिखली तहसिलदार को ज्ञापन सौंप कर भारतीय किसान संघ ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति किसानों की ओर से आक्रोश व्यक्त किया और साथ ही राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग की जल्द ही किसानों के इस समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा आने वाले दिनों में किसानों द्वारा आंदोलन का रूप लिया जाए।
बैठक में जिला पदाधिकारी अमरजी भाई, माणक लाल जी, कारीलाल जी रोत, त्रिलोकेश्वर सिंह, मणिलाल जी, लल्लु राम बिजोला, लालशंकर बिजावाड़ा, अमृत लाल खाडिया हिन्दू सिंह जाखरी, ,तहसील अध्यक्ष दिलीप सिंह जी, मंत्री रामलाल भेमई, दिनेश जी, अध्यक्ष जगदीश जी अंबाडा सीमलवाड़ा अध्यक्ष धनेश्वर पाटीदार, जोतरी अध्यक्ष हरि सिंह एवं मंत्री रमन लाल , देवेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, मोती सिंह, प्रताप सिंह, पहलाद सिंह केवल भाई, नाथूजी, नारायण जी दलजी भेमैई , हीरालाल, महेंद्र, शिवराम, अंबालाल,रनछोड़ एवम सभी तहसीलों के अध्यक्ष मंत्री के साथ सेकडो किसान उपस्थित रहे।
लल्लु राम बिजौला, जिला प्रवक्ता , भारतीय किसान संघ, डुंगरपुर