Dungarpur News : डूंगरपुर पुलिस ने शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर स्कूटी सवार 2 युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15.53 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ उनकी स्कूटी को भी जब्त किया है।
वहीं, एनडीएपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में कई मामले दर्ज हैं।
कोतवाली थाने के सीआई भगवान लाल ने बताया कि मुखबिर के जरिये डूंगरपुर शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर 2 युवकों के पास ब्राउन शुगर होने की सूचना मिली थी।
सूचना पर कोतवाली थाने के एसआई अमृतलाल मीणा व बस स्टैंड चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह अपनी टीम के साथ रोडवेज स्टैंड पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूटी सवार 2 युवकों को रुकवाया और उनकी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास 15.53 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। जिस पर पुलिस ने ओमिया उर्फ ओमप्रकाश और पप्पू को गिरफ्तार करते हुए ब्राउन शुगर और स्कूटी को जब्त किया। सीआई भगवानलाल ने बताया कि दोनों आरोपी कोतवाली थाने के इनामी आरोपी हैं। वही, इनके खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।