डूंगरपुर/चौरासी थाना पुलिस ने 3 नाबालिग बच्चियों का अपहरण कर रेप के केस में नाबालिग आरोपी के माता पिता को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी 3 महीने से फरार चल रहे थे और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। दोनों को टॉप 10 वांछित अपराधी थे।
चौरासी थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया की 24 दिसंबर 2023 को केस दर्ज करवाया गया था। इसमें नाबालिग बेटियों के पिता ने बताया की जितेंद्र पुत्र शंकर डामोर, उसकी पत्नी सूर्या और उनके बेटे मिलकर उसकी 3 नाबालिग बेटियों को बहला फुसलाकर भगा ले गए। मामले की गंभीरता से देखते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने नाबालिग बेटियों को गुजरात से दस्तयाब कर लिया। वहीं, नाबालिग से रेप के आरोपी नाबालिग को भी डिटेन किया गया। लेकिन अपहरण में सहयोग करने वाले नाबालिग आरोपी के माता-पिता फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।
पुलिस ने आरोपी जितेंद्र डामोर परमार और उसके सहयोगी सूर्या डामोर परमार को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।