Dungarpur News : पिता का हत्यारा कलयुगी बेटा अहमदाबाद से गिरफ्तार

घरेलू विवाद में बेटे ने जलते चूल्हे से लट्ठ निकालकर पिता पर वार कर की थी हत्या

संतोष व्यास/डूंगरपुर। मामूली घरेलू विवाद में चूल्हे से जलती लकड़ी निकालकर पिता पर वार कर हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को कोतवाली पुलिस ने अमदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पिता की हत्या के बाद हत्यारा बेटा आठ दिन से अहमदाबाद में छुपा हुआ था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि मृतक शिवा मनात के बेटे प्रकाश मनात निवासी चकमहुडी द्वितीय डिमिया फला ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी जिसमें उसने बताया कि दिनांक 9 मई को रात्रि करीब 9:30 बजे उसके काका गटु के घर मेहमान आए थे जिनसे मिलने उसके पिताजी गए हुए थे उसी वक्त उसका छोटा भाई सुनील मनात वहां आया जिस पर उसके पिता ने सुनील को पांच-सात दिनों से घर से बाहर रहने के संबंध में टोका तो सुनील ने अपने पिता के साथ मारपीट प्रारंभ कर दी एवं जलते चूल्हे से लकड़ी निकालकर अपने पिता के गले पर वार कर दिया जिससे उसके पिता की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी सुनील मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया तथा मामले को लेकर अनुसंधान प्रारंभ किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पड़ोसी राज्य गुजरात के अहमदाबाद में दबिश देकर बुधवार को आरोपी सुनील मनात पुत्र स्व. शिवा मनात उम्र 20 साल निवासी चकमहुडी द्वितीय फला डिमिया, थाना कोतवाली को डिटेन किया तथा थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपी ने घरेलू बात को लेकर विवाद होने से अपने पिता के साथ मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया। कार्यवाही के दौरान टीम में थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी, कांस्टेबल मोहम्मद सलीम, अभिषेक, हजारीलाल शामिल रहे।

Leave a Comment

CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!